Tuesday, February 15, 2011

औरत की जिंदगी

कितना बड़ा सवाल है औरत की जिंदगी  
मर्दों का ये ख्याल है औरत की जिन्दगी
हर तरफ तख्तो- ताज है औरत की जिंदगी
मौत से बत्तर हाल है औरत की जिन्दगी

हर एक की इज्जत का सवाल है औरत की जिन्दगी
कितनो के जुल्म का हिसाव है औरत की जिन्दगी
आज माँ, बहन, बेटी का जीना मुहाल है औरत की जिन्दगी
हर नजर का शिकार है औरत की जिन्दगी

कितना बड़ा सवाल है औरत की जिंदगी
दरिया से गहरा हाल है औरत की जिन्दगी
आज मेरा कल तेरा भी बुरा हाल है औरत की जिन्दगी
देखो जरा बबाल है औरत की जिन्दगी ?

खुशियों पर लगा दाग है औरत की जिन्दगी.. ?
कोई तो पूछे उन दरिंदो से
मुश्किलों से तंग-हाल है औरत की जिन्दगी ?
सुनलो मुझे पढने बालो जख्मो का पहने ताज है
औरत की जिन्दगी .......?.
कितना बड़ा सवाल है औरत की जिन्दगी.....???

कोई ला कर मुझे दे

कोई ला कर मुझे दे
वो बचपन की यादें
वो तारों की रातें
शरारत की बातें

वो भवरो की गुन-गुन
वो सखियों का झुरमुट
वो बच्चो की शिरकत
कोई लाकर मुझे दे

वो अधूरी कहानी
हमारी जुबानी
कोई ला के मुझे दे
वो जुगनू की चम- चम

वो तोतली बातें
गुडिया गुड्डो की बरातें
वो नदिया पे बैठे परिंदों
की आवाजे कोई ला कर मुझे दे ....?

मेहरबान

वक़्त अगर आदमी पर मेहरबान होने लगे
आदमी खुली आँखों से भी सोने लगे
कभी जगना चाहे न बह स्वप्न से
हर वक़्त बह सिर्फ स्वप्न में रहने लगे

जगना चाहे तब भी ना खुलेंगी आंखे
स्वप्न रंगीन निगाहें जो पिरोने लगे
तभी तो वक़्त दिखलाता रहा है खेल कई
कल था आज है शायद अभी न रहे


रिश्ते- नाते

ImageShack, share photos, pictures, free image hosting, free video hosting, image hosting, video hosting, photo image hosting site, video hosting siteतुमने चाहा ही नहीं हालात तो बदल सकते थे
मेरी आंख के आंसूं तेरी आँखों से निकल सकते थे
तुमने जानी ही नहीं प्यार की अस्मत बरना
नरम लहजे से तो पत्थर भी पिघल सकते थे

तुम क्या दोष दोंगे दुनिया ज़माने को अब
आज तुम खुद कटघरे में खड़े देखोगे
तुमने मिटा दिए सब रिश्ते- नाते
हमको तो जिंदगी भर दाग सहने होंगे

ये मेरा नसीव ही खोटा निकला
जिसको चाहा बही वेवफा निकला
मै आज भी कर रहीं हूँ इंतजार
शायद ये भी बही पुराना सपना निकला..