
जीवन पथ पर चल कर देखा कोई नहीं साथी अपना
अपनत्व की चाहत में साथी फिर किसको कह देते अपना
सपना तो सपना है पूरा न हो फिर भी अपना.. ..
यह जान लिया जीवन ने फिर भी
गड़ता है पल- पल सपना
जब आंख खुली जब भोर हुई
लगने लगता सपना है अपना
गर सत्य अगर हो जाये जो तो
जीवन पथ बन जाये अपना ......
No comments:
Post a Comment